Sunday, August 5, 2012

धार्मिक रंग-मंच का नया किरदार राधे मां

निर्मल बाबा के बाद भारत में धार्मिक रंग-मंच का नया अवतार हैं राधे मां। वे ईश्वरीय शक्ति का ताजा तथाकथित अवतार हैं। पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली जसविंदर उर्फ गुड़िया उर्फ राधे मां के आयोजनों में लाखों लोग शरीक होते हैं। शहरभर में बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगाकर इनका प्रचार किया जाता है। इनके भक्तों की सूची बड़े-बड़े सेलीब्रिटी हैं, जैसे पॉप किंग दलेर मेंहदी, भोजपुरी फिल्मों के शहंशाह मनोज तिवारी, टीवी कलाकार डॉली बिन्द्रा, गायक हंसराज हंस, एड गुरू प्रहलाद कक्कड़ और आॅल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा आदि। जागरण में बड़े-बड़े गायक इनकी श्रद्धा में भक्ति संगीत प्रस्तुत करते हैं। इनमें भजन सम्राट अनूप जलोटा, विनोद अग्रवाल, अरविंदर सिंह, शार्दुल सिंकदर, मास्टर सलीम, पन्ना गिल, लखबीर सिंह लख्खा, अनुराधा पौडवाल, रूप कुमार राठौड़, नरेंद्र चंचल आदि का नाम प्रमुख हैं। अपने साथ मेकअप आर्टिस्ट लेकर चलने वालीं राधे मां ने खुद को मां दुर्गा का अवतार घोषित कर रखा है, यह बोलती बिल्कुल नहीं। हालांकि एक चैनल का दावा है कि उसके पास उनकी बोलती हुई वीडियो क्लिप है। कुछ दिन पहले उनकी पदवी बदलकर हरिद्वार के प्रसिद्ध जूना अखाड़ा की महामंडलेश्वर घोषित कर दिया गया था। हंगामा मचा तो अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर और संत अवधेशानंद गिरि ने कदम वापस खींच लिया। हाथों में त्रिशूल और गुलाब का फूल लिये राधे मां उड़नखटोले से भक्तों के बीच आती हैं, झमाझम मेकअप, डिजायनर लिबास और गहनों से लदी हुईं मां भक्तों के साथ नाचती हैं। जिस भक्तों की गोद में चढ़ जाएं या जिसे अपना जूठा खिला दें वो तर जाता है। दुआओं के कारोबार में करोड़ों का टर्नओवर है। भक्त मां की छत्रछाया में हैं और मां खुद मुंबई के एक धनी व्यवसाई गुप्ता की छत्रछाया में। एक न्यूज चैनल बता रहा था कि सालों पहले मां अपने ढोंग पर फगवाड़ा के गुस्साए लोगों से माफी मांगकर भाग खड़ी हुई थी। अब फिर अवतरित हुई हैं। अभी तो पता नहीं राधे मां के बारे में और क्या-क्या तथ्य प्रकाश में आएंगे। लोगों की धर्मिक भावनाओं को अपने मन मुताबिक दिशा-निर्देशित करने के मामले में राधे मां, निर्मल बाबा या दक्षिण के पॉल दिनाकरण कोई अपवाद नहीं हैं। राधे मां और निर्मल बाबा तो बस बाबागीरी के इस कॉरपोरेट हब की ताजा कड़ी हैं। आशीर्वाद और किरपा के इस बिजनेस में ईश्वरीय शक्ति के ये ताजा तथाकथित अवतार महज एक प्रोडक्ट हैं और भक्त मूर्ख उपभोक्ता। इस तरह ठगी का धंधा खूब चल रहा है।

No comments: